इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की ले रहे थे ट्रेनिंग, खाना खाने के बाद बिगड़ी दो दर्जन से अधिक प्रशिक्षु की तबीयत
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी स्थित एमसी सक्सेना ट्रेनिंग सेंटर में खाना खाने के बाद दो दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। जिसमें से करीब 15 लोगों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जिन लोगों की तबीयत बिगड़ी है यह सभी लोग इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) की ट्रेनिंग ले रहे थे।
दरअसल, 108 इमरजेंसी सर्विस का संचालन करने वाली कंपनी ईएमआरआई ईएमटी की ट्रेनिंग करा रही थी, इस ट्रेनिंग के लिए सेंटर एमसी सक्सेना कॉलेज को बनाया गया था। जहां रात में भोजन करने के बाद ट्रेनिंग ले रहे युवकों की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बलरामपुर अस्पताल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि कुछ लोग बुधवार रात इलाज के लिए लाये गये थे, जबकि कुछ लोग गुरुवार सुबह इलाज के लिए पहुंचे थे, मौजूदा समय में करीब 18 लोग भर्ती है। सभी की हालत ठीक है।
बलरामपुर अस्पताल में भर्ती फूड प्वाइजनिंग (विषाक्तता) के शिकार मरीजों ने बताया है कि ट्रेनिंग सेंटर में रात को छोला, चावल, रोटी और सब्जी खाई थी। जिसके बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी दस्त शुरू होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
