अंबेडकरनगर में पकड़ा गया सुलतानपुर से भागा तेंदुआ : रेस्क्यू के दौरान आबादी में घुसा, कई घंटे चला ऑपरेशन
हमलों में वनकर्मी समेत कई घायल, पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
अखंडनगर/सुलतानपुर, अमृत विचार। सुलतानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में किसानों द्वारा फसलों की सुरक्षा के लिए लगाए गए जाल में फंसा तेंदुआ रेस्क्यू के दौरान निकलकर भाग गया और अंबेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र में पहुंच गया। आबादी वाले इलाकों में तेंदुए की चहलकदमी से आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों की मदद से तेंदुआ पकड़कर वन विभाग उसे गोरखपुर के लिए ले गया, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सास ली।
अखंडनगर थाना क्षेत्र के कुंदा भैरोपुर के चंदीपुर गांव के पास बुधवार की शाम करीब छह बजे तेंदुआ दिखाई पड़ा। यहां मझुई नदी के किनारे स्थित गांव के खेत में जंगली सूकर व जानवरों से बचाव के लिए लगाए गए जाल में तेंदुआ फंस गया तो हल्ला गुहार मच गया। प्रधान प्रतिनिधि व भाजपा नेता राजेश सिंह ने एसओ अखंडनगर व उच्चाधिकारियों को सूचना दी। रात में ही सुलतानपुर की टीम क्षेत्राधिकारी वन कादीपुर विनय श्रीवास्तव, वन दरोगा राकेश चौहान पहुंचे। पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। मौके पर अयोध्या व अंबेडकरनगर की टीम भी बुलाई गई।
गोरखपुर से डॉ. योगेश भी मौके पर पहुंचे। पर, रात भर चले रेस्क्यू के बाद भी टीम को सफलता नहीं मिली। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे तेंदुआ नदी फांदकर अंबेडकरनगर जिले में प्रवेश कर गया। जहां मालीपुर गांव के लोगों ने गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे सरसो, गेहूं के खेत में घेरकर तेंदुआ को पकड़ लिया और वन विभाग को सौंप दिया। जहां से वन विभाग की टीम ने पिजरे में बंद कर गोरखपुर के लिए तेंदुआ को लेकर चली गई।
जब फेल हुई टीम तो ड्रोन का लिया सहारा
सुलतानपुर में घंटों चले रेस्क्यू के बाद भी तेंदुआ अचानक गायब हो गया, किसी को पता ही नहीं चला। वन विभाग की टीम और पुलिस फोर्स ने पूरे इलाके की सघन घेराबंदी कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के दौरान तेंदुआ अलग-अलग स्थानों पर दिखाई दिया। इस दौरान वनकर्मी समेत कुछ ग्रामीण तेंदुए के हमले में घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल और संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया। गुरुवार को ड्रोन कैमरे की सहायता से नदी पार कर तेंदुआ भागते हुए दिखा। लोकेशन पाकर पूरी टीम उस ओर दौड़ पड़ी। पर, ग्रामीणों ने घेराबंद कर तेंदुआ को पकड़ने में सफलता पाई है। जिसके बाद टीम को सौंपा गया।
तेंदुआ के हमले में कई लोग हुए घायल
महेशपुर नेमपुर गांव में तेंदुए के हमले से इंद्रेश निषाद पुत्र जियालाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। अजय निषाद और सभा लाल निषाद को भी हल्की चोटें आईं। वहीं धवरूवा पेंदिया गांव निवासी भगेलू यादव, लालजी यादव पर भी तेंदुए ने हमला किया, जिनके हाथ में गंभीर चोट आई। वन विभाग का सिपाही व दरोगा भी तेंदुए के हमले में घायल हुए है।
विधायक व एसडीएम भी रहे मौजूद
वन क्षेत्राधिकारी विनय श्रीवास्तव के अनुसार तेंदुए का इलाज कर उसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान कादीपुर विधायक राजेश गौतम, एसडीएम कादीपुर उत्तम कुमार तिवारी समेत वन विभाग की अयोध्या, अंबेडकरनगर व पुलिस टीम भी मौजूद रही।
