Moradabad: फर्नीचर बाजार में रौनक, शाही बेड-सोफा की बढ़ी मांग
मुरादाबाद, अमृत विचार। पांच फरवरी से सहालग शुरू हो रहे हैं। ऐसे में बाजारों में खरीदारी तेज होने को देखते हुए दुकानों व शोरूम संचालकों ने तैयारी कर ली है। फर्नीचर बाजार में तेजी है। शादियों के लिए बेड, सोफा सेट, डायनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल और अलमारी जैसे सामानों की मांग बढ़ गई है। शहर के फर्नीचर शोरूमों व दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की आवाजाही बनी हुई है। लोग खासतौर पर शाही डिजाइन वाले बेड और फुल कवर्ड सोफा सेट को खूब पसंद कर रहे हैं।
सहालग नजदीक आते ही शहर के सभी फर्नीचर शोरूम लग्जरी और मॉडर्न रेंज से सजे नजर आ रहे हैं। लकड़ी के मजबूत फर्नीचर के साथ-साथ आकर्षक फैब्रिक और नक्काशीदार डिजाइन लोगों को लुभा रहे हैं। फर्नीचर कारोबारियों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट, गिफ्ट ऑफर और विशेष पैकेज शुरू कर दिए हैं। शादी के सीजन को देखते हुए कॉम्बो ऑफर की भी खूब धूम है, जिनमें एक साथ कई जरूरी सामान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन कॉम्बो ऑफर में डबल बेड, सोफा सेट, सेंटर टेबल, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी, टेबल और स्टूल के साथ गद्दा, बेडशीट और तकियों का पूरा सेट शामिल है। इससे ग्राहकों को अलग-अलग सामान खरीदने की झंझट से राहत मिल रही है और बजट में भी सुविधा हो रही है।
मकबरा स्थित एक फर्नीचर शोरूम के कारोबारी नितेश अग्रवाल ने बताया कि इस समय रेडीमेड फर्नीचर के साथ-साथ कस्टमाइज्ड फर्नीचर की भी मांग बढ़ गई है। लोग अपने घर के साइज और जरूरत के अनुसार बेड और सोफा तैयार करवा रहे हैं। वहीं फर्नीचर कारोबारी मोहम्मद शोएब खान का कहना है कि शादी के सीजन में लोग एक साथ पूरा सेट खरीदना पसंद कर रहे हैं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
मजबूत और टिकाऊ फर्नीचर पहली पसंद
वर्तमान समय में ग्राहक केवल दिखावे से ज्यादा मजबूती और टिकाऊपन पर ध्यान दे रहे हैं। लोग अच्छी क्वालिटी की लकड़ी और मजबूत ढांचे वाले फर्नीचर के लिए ज्यादा खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे। खासकर फुल कवर्ड शाही सोफा सेट और हैवी बेड सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सहालग के चलते फर्नीचर बाजार में और तेजी आने की उम्मीद है।
