बाराबंकी : उर्वरक गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा में भिटरिया–हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित फर्टिलाइजर गोदाम में बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की सूचना गुरुवार सुबह होने पर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। गोदाम में बड़ी मात्रा में कृषि उपयोग की सामग्री भरी होने के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब छह बजे शांति फर्टिलाइजर्स के गोदाम से घना धुआं उठता दिखाई दिया। आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना भिटरिया निवासी गोदाम मालिक विपिन नारायण को दी। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और तत्काल रामसनेहीघाट फायर स्टेशन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। गोदाम मालिक विपिन नारायण ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें सुबह फोन पर मिली थी। उनके अनुसार, गोदाम में खाद, बीज, जिंक, सल्फर सहित कृषि कार्यों में उपयोग होने वाली अन्य रासायनिक सामग्री बड़ी मात्रा में रखी थी, जो जलकर नष्ट हो गई।

उन्होंने इस हादसे में लाखों से करोड़ों रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई है। दमकल विभाग के अनुसार, गोदाम में आग बुझाने के संसाधन पर्याप्त नहीं थे। फायर यूनिट प्रभारी शाहनवाज खान ने बताया कि गोदाम में जगह कम होने और अग्निशमन उपकरणों की कमी के कारण आग बुझाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

संबंधित समाचार