लखनऊ पुलिस का नया हथियार: ऐप से बीट प्रभारियों की हर हरकत पर नजर, अपराध पर कसा शिकंजा
जल्द लागू होगी एप, आपराधिक गतिविधियों पर रहेगी निगाह
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। अब शहर के सभी पुलिस थानों में बीट प्रभारियों के मूवमेंट 24 घंटे सर्विलांस पर रहेंगे। उनके मूवमेंट को हर सेकेंड मॉनीटर किया जाए। यह व्यवस्था ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर भी लागू रहेगी। इस व्यवस्था के लागू होने से आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी के साथ ही आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाएगा।
जेसीपी कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि विशेषज्ञों की मदद से एक एप तैयार हो रहा है। उक्त एप के माध्यम से बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों, व्यापारियों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से नियमित संवाद बनाए रखेंगे। ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना समय रहते पहुंच सके। एप से रात के समय बीट प्रभारियों पर खासकर नजर रखी जाएगी। किसी भी अपराध होने की स्थिति में उनकी लोकेशन चेक की जाएगी। इसके साथ ही सूचना पर घटनास्थल पहुंचने का रिस्पांस टाइम भी चेक होगा। बीट प्रभारी अपने क्षेत्र के किराएदारों, घरेलू सहायकों, फेरीवालों और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले श्रमिकों का सत्यापन भी फोकस करेंगे।
