बरेली: टैक्स बकाया पर 39 संपत्तियां सील, 15.95 लाख जमा कराए

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नगर निगम ने टैक्स वसूली को जोन-एक से चार तक चलाया विशेष अभियान

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की ओर से नोटिस पर नोटिस दिए जाने के बाद भी संपत्ति कर जमा नहीं करने वाले रडार पर हैं। नगर निगम के संपत्ति कर विभाग ने गुरुवार को निर्धारित समय में बकाया कर राशि जमा नहीं करने पर 39 संपत्तियों को सील किया।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार जोन-वन और जोन-टू में 12 संपत्तियों को सील किया गया। इसमें स्वेदश कुमार, रामदाई, मंगली मन्नी, पुष्पा सिंह, शिव नारायण, रविकांत चड्डा, शफीक हुसैन, फरीद उल्ला खान, साबिर हुसैन, मधु सुदनलाल, ब्रजेश कुमार और महेन्द्र नाथ भार्गव शामिल हैं। इनसे 6,79,787 रुपये मौके पर जमा कराया गया। वहीं, जोन-तीन और जोन-चार में 27 संपत्तियों को सील किया गया। इनमें हाफिज उल्ला, मुत्रा खान, पंशाकी लाल, गंगा मन्दिर, सगीर अहमद, अनवर अली शाह, बाबू चन्दा, हाजी लाईक, अनिल अग्रवाल, रियाजी बेगम, बब्लू, दिलदार, सुदर्शन कुमार हांडा, अध्यासी वीना अग्रवाल, नकी खान, मोहम्मदीन खान, बाबू खान, शफदर हुसैन, इफितखार हुसैन खान, सदाउद्दीन, मोईन, सलमा खातून, मुख्तयार अहमद, हरकिशन पाल सिंह, साजिद खान, बालकराम से 9,15,570 रुपये नगर निगम कोष में जमा कराया। चारों जोन में कार्रवाई के दौरान कुल 15.95 लाख रुपये जमा कराए गए। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी ने स्पष्ट किया बकाया सम्पत्ति कर की वसूली के लिए इस प्रकार की कार्रवाई लगातार और सख्ती से जारी रहेगी। सम्पत्ति स्वामियों से अपील की वे किसी भी वैधानिक कार्रवाई से बचने के लिए बकाया सम्पत्ति कर जल्द जमा कराएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बच सकें।

संबंधित समाचार