उत्तरायणी कौथिग : नवें दिन दिखी मर्यादा पुरुषोत्तम की प्राण प्रतिष्ठा, तस्वीरें देखें

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। गोमती तट स्थित पं. गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में पर्वतीय महापरिषद द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के नवें दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस को भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम, नृत्य, गायन एवं प्रतियोगिताएं राम भक्ति पर आधारित रहीं।

Untitled design (71)

उत्तराखंड से आयी मेहमान कलाकार खुशी जोशी दिगारी ने कोकिल स्वर से भक्ति गीत राम सिया राम सिया राम जय जय राम..., तू रूंछी मैया, तू रूंछी, ऊंचा-ऊंचा पहाड़ों मा, गाड़ा धूरों गध्यारों मा..., दुर्गे मैया वे नौ दिन नौरात्र तेरी ज्योत जगी रे..., सुन लो मेरी पुकार पवनसुत बिनती बारम्बार... गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया साथ ही लोकगायक राकेश पनेरू ने पतलोट की सुनीता..., मेरी हिमूली मैत नहतो... आदि गीत गाकर समा बांधा।

Untitled design (51)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रथम सत्र में मर्यादा पुरुषोत्तम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर गीत संगीत प्रतियोगिता में शांता ग्रुप गोमती नगर से किरन चौबे, वीणा वरदायणी ग्रुप गोमती नगर से विकास गुप्ता, मंदाकिनी बहुगुणा ग्रुप से मंदाकिनी बहुगुणा, ब्रह्मकमल सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति इंदिरा नगर से दीपा पांडेय, एकम श्रीजन ग्रुप से वंदना सिंह, विकास नगर लखनऊ से त्रिलोचनी रावत, आलोक नगर कल्याणपुर से मंजु पांडेय, कुर्मांचल नगर से रेनू कांडपाल, राज राजेश्वरी ग्रुप निलमथा से पिंकी नौटियाल, गोमती नगर विस्तार से दमयंती नेगी, एलडीए कानपुर रोड से बीना रावत, संगीत संस्कृति फाउंडेशन कुर्मांचल नगर से हरितिमा पंत एवं हुमा साहू ग्रुप से हुमा साहू के निर्देशन में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के गीत दीप जलाओ मंगल गाओ राम आए हैं अयोध्या..., मंगल भवन अमंगल हारी..., हम कथा सुनाते राम सकल गुणगान की..., श्रीराम चन्द्र कृपालु भजुमन... इत्यादि गीतों पर शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया।

Untitled design (50)

प्रतियोगिता का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी महेन्द्र पंत व सांस्कृतिक सचिव गोविन्द बोरा ने किया एवं निर्णायक मंडल में आकांक्षा आनन्द, कीर्ति राणा और अदिति थपलियाल रहे। पहाड़ी धुनों पर देशी ठुमका प्रतियोगिता व उत्तराखंड से आए मेहमान कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।

Untitled design (49)

द्वितीय सत्र में जहां एक ओर पहाड़ की आवाज प्रतियोगिता के द्वितीय चरण की प्रस्तुति दीपक पोरवाल, पंकज वारंगी, गोविंद सिंह बोरा, हर्षिता कांडपाल, ललिता जोशी ने दी वहीं दूसरी ओर छपेली प्रतियोगिता सीजन चार की प्रस्तुति गोमती नगर शाखा पर्वतीय महापरिषद से गोविंद बोरा, जोहार मुनस्यार सांस्कृतिक दल विकास नगर से नंदा रावत व पिंकी नौटियाल ग्रुप से पिंकी नौटियाल के निर्देशन में दी गयीं।

Untitled design (72)

द्वितीय सत्र की मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। उनका पान सिंह बिष्ट, गोविन्द पाठक, नारायण पाठक, शंकर पांडे, चित्रा कांडपाल, नन्दा रावत, दमयंती नेगी ने स्वागत किया।युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं महासचिव के सौजन्य से मिस उत्तरायणी परिजा को नन्दा रावत एवं मिस्टर उत्तरायणी नीरज को मीडिया प्रभारी भुवन जहांवासी द्वारा सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें :
गणतंत्र दिवस परेड : रिहर्सल में गूंजीं देशभक्ति की धुनें...जवानों ने मिलाया कदमताल, देखे तस्वीरें

संबंधित समाचार