हरदोई : गोपामऊ पुलिस चौकी प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित, इस वजह एसपी ने की बड़ी कार्रवाई
हरदोई। पशु कटान के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने के आरोपी गोपामऊ पुलिस चौकी प्रभारी और उनके मातहत चार कांस्टेबलों को निलंबित करते हुए जांच शुरु कर दी गई है। एसपी अशोक कुमार मीणा के एक्शन से पूरे पुलिस महकमें में सन्नाटा है।
बताया गया है कि एसपी मीणा ने टड़ियावां थाने की गोपामऊ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नीरज कुमार के अलावा वहां तैनात कांस्टेबल सुमित कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल कौशल देव और कांस्टेबल सुनील कुमार को प्रतिबंधित पशु कटान के मामले के आरोपियों के खिलाफ जांच कर वैधानिक कार्रवाई न करते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश जारी किए है। इसके साथ ही एसपी ने मातहतों को फिर आगाह किया है कि कोई भी अपने दायित्वों के प्रति उदासीनता व शिथिलता न बरते, वरना उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसएचओ ने दर्ज कराई रिपोर्ट
एसएचओ टड़ियावां कुलदीप सिंह ने गोपालऊ कस्बे के मोहल्ला लालपीर निवासी गुड्डू पुत्र इद्दू,उसके पुत्र महफूज़,दानिश पुत्र सलीम, उसके भाई जुनैद उर्फ लाला, अफरोज़ पुत्र रहमुल्ला, अलीम पुत्र कलीमउल्ला और जलील पुत्र अबरार के खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1)/3/25/ और गो हत्या निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।
