Bareilly : युवा मतदाता लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी,BIU में हुआ मतदाता शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम
बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में शनिवार को मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में जिम्मेदार नागरिक होने की भावना को सुदृढ़ करना रहा। जागरूकता अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता भाषण का आयोजन किया गया, जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों, निष्पक्ष मतदान और संवैधानिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। माय इंडिया, माय वोट विषय पर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फैकल्टी ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने संबोधन में कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी है।
उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि समाज में भी मतदान के प्रति जागरूकता फैलाएं। कार्यक्रम में अकादमिक इंचार्ज डॉ. अमरनाथ शर्मा, फैकल्टी सदस्य महिमा तिवारी, सुजाता कटियार, मुस्कान मलिक, डॉ. पूजा कटियार, डॉ. सुम्बुल खान और एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर अंकित कुमार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लता अग्रवाल ने विद्यार्थियों एवं आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करते हैं।
