Mann Ki Baat: 'मन की बात' में आज 130वें एपिसोड का जश्न, पीएम मोदी ने 18 साल के युवाओं से खास अपील
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' के 130वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि यह 2026 का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम है और कल हम गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं। लेकिन आज का दिन भी उतना ही खास है—क्योंकि आज पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters' Day) मनाया जा रहा है।
पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, "जब कोई व्यक्ति 18 साल का हो जाता है, तो वह मतदाता बन जाता है। यह जीवन का एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इसलिए हमें देश में वोटर बनने का उत्सव जरूर मनाना चाहिए।"
उन्होंने एक दिलचस्प सुझाव दिया कि "जब कोई युवा पहली बार मतदाता बने, तो परिवार, दोस्त और समाज एकजुट होकर उसका स्वागत करें। उसे मिठाइयां बांटें, बधाई दें। इससे न सिर्फ जागरूकता फैलेगी, बल्कि यह भावना भी मजबूत होगी कि वोट देने का अधिकार कितना मूल्यवान और गौरवपूर्ण है।"
प्रधानमंत्री ने 18 साल पूरे करने वाले सभी युवाओं से खास अपील की "मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि जैसे ही आप 18 साल के हों, तुरंत खुद को वोटर के रूप में रजिस्टर करवाएं। यह सिर्फ एक फॉर्म भरना नहीं, बल्कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी दर्ज कराने का पहला कदम है।"
इस एपिसोड में पीएम मोदी ने मतदाता जागरूकता को एक उत्सव के रूप में बदलने का संदेश दिया, ताकि युवा पीढ़ी लोकतंत्र की ताकत को समझे और हर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाए।
https://twitter.com/narendramodi/status/2015295981030691220?s=20
