Bareilly : भाभी को देवर करता था गंदे-गंदे मैसेज, अश्लील वीडियो भी भेजे, अब रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने ही देवर मनोज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को शिकायत दी में महिला का कहना है कि आरोपी देवर लगातार फोन पर गाली-गलौच करता है, अश्लील मैसेज और आपत्तिजनक वीडियो भेजकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा है।
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी कई बार उसके घर आकर भी अभद्र व्यवहार कर चुका है। महिला ने सभी कॉल रिकॉर्डिंग, मैसेज और वीडियो अपने मोबाइल में सुरक्षित किए हुए हैं, जिन्हें साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
