Rishikesh: गंगा में राफ्टिंग कर रहा पर्यटक डूबा, सीपीआर देकर ट्रेनर ने बचाई जान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

टिहरी। गुड़गांव निवासी एक पर्यटक गहरे पानी में डूबने से बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद राफ्टिंग गाइडों की तत्परता और ट्रेनर विपिन शर्मा की सूझबूझ से समय रहते पर्यटक की जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, गुड़गांव निवासी अविनाश 26 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए शिवपुरी आया था।

सभी दोस्त युसूफ बीच पर गंगा स्नान कर रहे थे, तभी अचानक अविनाश का पैर फिसल गया और वह गंगा की तेज धार में डूबने लगा। साथी पर्यटकों के शोर मचाने पर पास ही गाइडों को ट्रेनिंग दे रहे राफ्टिंग ट्रेनर विपिन शर्मा तुरंत मदद के लिए दौड़े। 

एक राफ्टिंग गाइड ने बिना देर किए गंगा में छलांग लगाई जबकि विपिन शर्मा ने रस्सी फेंककर किसी तरह बेहोशी की हालत में पर्यटक को बाहर निकाला। कुछ ही देर में अन्य गाइड भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर गंगा तट पर पर्यटक को सीपीआर दिया, जिससे उसकी सांसें वापस लौटीं और जान बच सकी। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो राफ्टिंग गाइड के हेलमेट में लगे गोप्रो कैमरे में कैद हो गया है। 

घटना के दौरान पर्यटक के साथी रोते-बिलखते नजर आए। होश में आने के बाद पर्यटकों ने गाइडों और ट्रेनर का आभार जताया। शिवपुरी चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि गंगा में डूब रहे युवक को राफ्टिंग ट्रेनिंग दे रहे गाइडों ने समय रहते बाहर निकालकर बचाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें :
गणतंत्र दिवस : हरिद्वार में कड़ी सुरक्षा, SSP के निर्देश संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर, पर्याप्त पुलिस बल तैनात 

संबंधित समाचार