उत्तराखंड में बर्फबारी जारी: बदरीनाथ, केदारनाथ  से लेकर उत्तरकाशी-नैनीताल तक सफेद चादर, फंसे सैंकड़ों पर्यटक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देहरादून। उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मंगलवार को फिर से बर्फबारी हुई। एक सप्ताह से भी कम समय में प्रदेश में दूसरी बार हिमपात हुआ है। चमोली जिले में बदरीनाथ तथा रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ और आसपास की चोटियों पर सोमवार रात से ही रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है। उत्तरकाशी जिले में भी बंदरपुंछ और अन्य पर्वतों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। 

उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। हांलांकि देहरादून और अन्य मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहा। एक सप्ताह के अंदर उत्तराखंड में दूसरी बार हिमपात हुआ है। इससे पूर्व लंबे इंतजार के बाद 23 जनवरी को प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई जिससे इन इलाकों में बर्फ की एक मोटी चादर बिछ गयी थी। 

ये भी पढ़ें :
Rishikesh: गंगा में राफ्टिंग कर रहा पर्यटक डूबा, सीपीआर देकर ट्रेनर ने बचाई जान 

संबंधित समाचार