Netflix: सिनेमाघरों के बाद OTT पर धूम मचायेगीं 'धुरंधर', इस दिन होगी रिलीज  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 'धुरंधर' सिनेमाघरों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने के बाद 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर डिजिटल रूप से रिलीज होने के लिए तैयार है। पांच दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 53 दिनों में कथित रूप से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है जिससे यह एक ऐतिहासिक सफल फिल्म बन गई है। 

सैक्निल्क पर बॉक्स ऑफिस अनुमान के अनुसार, फिल्म अपने आठवें सप्ताह में है और इसने सप्ताहांत में एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और नई फिल्म 'बॉर्डर 2' के सामने मजबूती से टिकी रही, जिसने गणतंत्र दिवस के सप्ताहांत में 180 करोड़ रुपये की कमाई की। 'धुरंधर' एक ही भाषा (हिंदी) में रिलीज होकर 1,000 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है, 

यह उपलब्धि इससे पहले केवल 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन', 'केजीएफ: चैप्टर 2' और 'पुष्पा 2: द रूल' जैसी फिल्मों ने प्राप्त की है जो बहुभाषी फिल्म रही है। अब जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने है तो प्रशंसक इसके सीक्वल, 'धुरंधर 2: द रिवेंज' का भी इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च, 2026 को भव्य रूप से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सिनेमाघरों में शानदार रिकॉर्ड बनाने और ओटीटी पर जल्द ही रिलीज होने के साथ, धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखे हुए है, साथ ही इसके आगामी सीक्वल के लिए उत्सुकता भी बढ़ा रहा है। 

ये भी पढ़ें :
रानी मुखर्जी ने पूरे किये इंडस्ट्री में 30 साल, रणबीर कपूर ने दीं शुभकामनाएं; ‘मर्दानी 3’ पर कही ये बात 

संबंधित समाचार