रामपुर: किशोरी से छेड़छाड़ मामले में 11 पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सैफनी, अमृत विचार। किशोरी से अश्लील हरकतें करने और घर में घुसकर मारपीट और छेड़छाड़ करने के मामले में महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत के बाद थाना पुलिस ने पांच महिलाओं समेत 11 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।

थाना क्षेत्र की गांव की महिला ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र से की गई शिकायत में बताया था।कि उसके घर के सामने दरवाजे के बराबर से सरकारी नल लगा है, बीते 30 दिसंबर की दोपहर 2 बजे के समय उसकी 16 वर्षीय पुत्री नल पर पानी भरने गई थी। आरोप है कि उस दौरान नल पर नंगा नहा रहा उसके गांव का एक व्यक्ति उसकी पुत्री को अश्लील इशारे करने लगा और गालियां देकर नल से पानी नहीं भरने दिया। 

उसने व उसकी पुत्री ने जब विरोध किया तो आरोपी ने अपने परिवार की महिलाओं व अन्य लोगों को बुलाया और उसके घर में घुसकर उससे व उसकी पुत्री के साथ मारपीट की और किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद सभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसने मामले की शिकायत सैफनी थाना पुलिस से की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने सपा के आदेश पर गोपाली, खेमपाल, रामपाल, नन्हे, रामपाल, पप्पु और पांच महिलाओं भूरी, सीमा, माला, आशा, प्रवेश समेत 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार