भाबीजी घर पर हैं.... नया गाना 'मनजोगी' रिलीज, सोनू निगम की आवाज में दिल जीत रहा Song
मुंबई। फिल्म 'भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन' का नया गाना 'मनजोगी' रिलीज हो गया है। ज़ी सिनेमा, संजय कोहली और बिनैफर कोहली द्वारा निर्मित, ज़ी स्टूडियोज़ और संजय कोहली द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव, आसिफ़ शेख, रोहिताश्व गौर, रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ अहम भूमिकाओं में नज़र आएँगे। 'भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन' बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इसी बीच फिल्म का रोमांटिक गाना 'मनजोगी' रिलीज़ किया गया है, जिसे अपनी सुरीली आवाज़ के लिए पहचाने जाने वाले सोनू निगम ने गाया है। 'मनजोगी' के बोल गुलाम मोहम्मद खावर ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत विशाल शेल्के ने दिया है। फिल्म 'भाबीजी घर पर हैं!- फन ऑन द रन', का निर्देशन शशांक बाली ने किया है। ज़ी स्टूडियोज़ इस फिल्म को 06 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने जा रहा है।
