तमिल फिल्म विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे ऋतिक रोशन!

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन तमिल सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। तमिल सुपरहिट विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान का नाम पहले ही सामने आ चुका था। अब चर्चा है कि ऋतिक रोशन की भी फिल्म …

मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन तमिल सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। तमिल सुपरहिट विक्रम वेधा का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है। इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान का नाम पहले ही सामने आ चुका था। अब चर्चा है कि ऋतिक रोशन की भी फिल्म में एंट्री हुई है।

ओरिजिनल फ़िल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाये थे। विक्रम वेधा एक ईमानदार पुलिस अफ़सर और गैंगस्टर के टकराव की कहानी है। पुलिस अफ़सर विक्रमके रोल में माधवन थे, वहीं विजय गैंगस्टर वेधा के किरदार में थे। कहा जा रहा है कि हिंदी रीमेक में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभाएंगे, जबकि सैफ़ पुलिस अफ़सर होंगे।

विक्रम वेधा की कहानी की प्रेरणा विक्रम बेताल की लोककथा है। जब भी पुलिस अफ़सर इस गैंगस्टर को पकड़ता है, वो अपने जीवन की कोई नई कहानी सुनाकर बचकर निकल जाता है। हिंदी रीमेक को पुष्कर-गायत्री निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल फ़िल्म का निर्देशन भी किया था। जल्द इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार