खासतौर पर महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है Lava BeU स्मार्टफोन, कीमत 6,888 रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Lava BeU को भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोन खासतौर पर महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें क्रिस्टल स्टड डेकोरेशन और फ्लोरल स्पीकर मैश दिया गया है। लावा बीयू इसके अलावा प्रीलोडेड सेफ्टी ऐप के साथ भी आता है। आपको …

Lava BeU को भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोन खासतौर पर महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें क्रिस्टल स्टड डेकोरेशन और फ्लोरल स्पीकर मैश दिया गया है। लावा बीयू इसके अलावा प्रीलोडेड सेफ्टी ऐप के साथ भी आता है। आपको बता दें, इस नए स्मार्टफोन के अलावा भी Lava कंपनी चार नए स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च करने वाली है। लावा बीयू स्मार्टफोन खरीद के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही कंपनी फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के साथ स्मार्ट बैंड भी खरीदने की योजना बना रही है।

Lava BeU price in India, availability details

लावा बीयू की कीमत भारत में 6,888 रुपये तय की गई है, यह दाम फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Lava BeU स्मार्टफोन रोज़ पिंक कलर ऑप्शन के साथ Lava International वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त चार अन्य स्मार्टफोन को कंपनी वर्चुअल इवेंट के दौरान 5 जनवरी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

नए लावा स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होगी और यह भी ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कंपनी स्मार्ट फिटनेस-ट्रेकिंग बैंड को भी इन पांच नए स्मार्टफोन के साथ लेकर आने की भी तैयारी कर रही है।

Lava BeU specifications

इन चार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर Lava BeU की जानकारियों को कंफर्म कर दिया गया है। यह डुअल-सिम (नैनो) फोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर काम करेगा। इसमें 6.08 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलेगा। यह डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आएगा।

लावा बीयू ऑक्टा-क्रो प्रोसेसर से लैस है, जिसकी स्पी 1.6 गीगाहर्ट्ज़ की है, इसके साथ 2 जीबी DDR4 रैम मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा स्थित है।

लावा का यह फोन 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 256 जीबी तक मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हैडफोन जैक शामिल है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,060एमएएच की है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 16 घंटे तक की बैटरी बैकअप देती है। फोन का डायमेंशन 155.5×73.3×9.82mm और वज़न 175.8 ग्राम है।