बरेली: मुख्य डाकघर भवन नए साल में नए लुक में आएगा नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार,बरेली। ब्रिटिश शासन काल के दौरान बनाया गया मुख्य डाकघर नए साल में नए लुक में नजर आएगा। डाकघर के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए शासन की ओर से 35 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। ब्रिटिश शासन काल के दौरान कैंट स्थित मुख्य …

अमृत विचार,बरेली। ब्रिटिश शासन काल के दौरान बनाया गया मुख्य डाकघर नए साल में नए लुक में नजर आएगा। डाकघर के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए शासन की ओर से 35 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।
ब्रिटिश शासन काल के दौरान कैंट स्थित मुख्य डाकघर का निर्माण कराया गया था।

अब भवन काफी पुराना हो चुका है जिसकी दीवारें व छत जर्जर हो चुकी हैं। ऐसे में किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा न हो जाए, इसी बात का डर अधिकारियों और कर्मचारियों को हमेशा रहता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डाक विभाग के अधिकारियों ने मुख्यालय से भवन मरम्मत और दीवारों पर प्लास्टर आदि कराने के लिए अनुदान की मांग की थी।

आखिरकार मुख्यालय की ओर से जीर्णोद्धार के लिए 35 लाख रुपए आवंटित कर दिए गए। इसके बाद भवन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

दूधिया रोशनी से नहाएगा डाकघर
मुख्य डाकघर भवन में दो दर्जन से अधिक एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी। इसके बाद पूरा डाकघर भवन दूधिया रोशनी से रोशन होगा। साथ ही दीवारों पर आ रही सीलन को देखते हुए इस बार टाइल्स लगाई जाएंगी जिससे न सिर्फ डाकघर भवन चमकेगा बल्कि हर साल होने वाली पुताई का खर्च भी बचेगा।

छत से गिरते थे सीमेंट के टुकड़े
बारिश का पानी रिसने की वजह से छत के किनारे दीवारों पर नमी आ गई थी। इसकी वजह से छत व दीवार से सीमेंट के टुकड़े आए दिन गिरते रहते थे। कई बार तो ये टुकड़े कर्मचारियों के सिर पर भी गिरे। कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका कर्मचारियों को लगी रहती थी।

डाक छंटाई के लिए अलग से बनेगा हॉल
पार्सल व डाक छंटाई के लिए अलग से एक हॉल तैयार कराया जाएगा। इसमें पार्सल आगत व निर्गत समेत डाक छंटाई की व्यवस्था के लिए जिलेवार बॉक्स बनाए जाएंगे। इससे डाक छंटाई का कार्य भी कम समय में हो सकेगा।

बारिश की वजह से नमी के चलते खराब होने लगा था रिकार्ड
सीनियर पोस्ट मास्टर एसके त्रिवेदी ने बताया कि बारिश के दौरान छत से बारिश का पानी रिसने की वजह से कार्यालय में रखा रिकार्ड खराब होने की भी संभावना बनी हुई थी। अधिकांश रिकार्ड तो नमी होने की वजह से खराब भी होने लगा है।

आधार कार्ड बनवाने के लिए जमा हुई भीड़
साल के आखिरी दिन मुख्य डाकघर में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ती रही। हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी लोग सुबह से ही डाकघर पहुंच गए थे। अधिकांश लोग नए आधार कार्ड बनवाने के लिए आए तो कुछ आधार कार्ड में त्रुटियों को सही करवाने के लिए आए हुए थे।

संबंधित समाचार