त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीन चुनावों से नहीं बदले गए चुनाव चिन्ह
बरेली, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में जारी होने की चर्चा तेजी से चल रही है। चर्चा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन चुनाव में ड्यूटी लगाने से लेकर दावे, आपत्तियां के निस्तारण की कार्रवाई जोरशोर से पूरी करा रहा है। इस बार चुनाव में एक और …
बरेली, अमृत विचार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में जारी होने की चर्चा तेजी से चल रही है। चर्चा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन चुनाव में ड्यूटी लगाने से लेकर दावे, आपत्तियां के निस्तारण की कार्रवाई जोरशोर से पूरी करा रहा है। इस बार चुनाव में एक और खास बात है। प्रधान, सदस्य जिला पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत के चुनाव चिन्ह इस बार भी नहीं बदले गए। पुराने चिन्हों पर ही चुनाव होगा। चुनाव चिन्ह तीन चुनाव से नहीं बदले हैं।
अधिकारी बताते हैं कि 2010 से पंचायतों के जो चिन्ह हैं, उन्हीं पर चुनाव कराया जा रहा है। इस बार बदलने की सुगबुगाहट थी लेकिन कोरोना काल की वजह से चिन्ह नहीं बदले जा सके। दावेदार पुराने चिन्हों पर दांव खेलने की तैयारी में जुटे हैं। वर्ष 2015 में प्रधान के 48 चिन्ह, सदस्य जिला पंचायत के 40 चिन्ह, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 16 और सदस्य ग्राम पंचायत के 18 चिन्हों पर पिछली बार चुनाव हुए थे। जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत और नगरीय निकाय) के अधिकारी बताते हैं कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार चिन्ह बढ़ सकते हैं। यह मतदान के दौरान ही मालूम होगा।
ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव चिन्ह
ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव चिन्हों में आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरू, तम्बू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बैडमिंटन, ब्रुस, ब्लैकबोर्ड, रिक्शा, शंख, सुराही।
प्रधान ग्राम पंचायत चिन्ह
प्रधान ग्राम पंचायत के चिन्हों में अनाज ओसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबाल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटर साइकिल, मोमबत्ती, रिंच, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा।
सदस्य क्षेत्र पंचायत के चिन्ह
सदस्य क्षेत्र पंचायतों के चिन्हों में अनार, अलाव और आदमी, अंगूठी, आटा चक्की, ईंट, कड़ाही, कांच का गिलास, कुआं, केला का पेड़, गुल्ली डंडा, गेंद और हॉकी, चकला बेलन, चिड़िया का घोसला, जीप, टार्च, टेबिल फैन, टैंक, टोपी, तलवार, दमकल, नारियल, पतंग, पानी का जहाज, प्रेस, फ्रांक, भगौना, रेल का इंजन, लड़का लड़की, लेटर बाक्स, शहनाई, सरौता, सिलाई मशीन, स्टूल, स्लेट, हंसिया, हारमोनियम।
सदस्य जिला पंचायत के चिन्ह
सदस्य जिला पंचायत के चिन्हों में आरी, उगता सूरज, कलम और दवात, कप और प्लेट, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन आदि शामिल हैं।
