बरेली: नगर निगम ने हटाया रविवार बाजार, दुकानदारों ने फिर लीं दुकानें
अमृत विचार, बरेली। ईसाइयों की पुलिया के पास लगने वाले रविवार बाजार को सुबह 9 बजे नगर निगम की टीम ने हटवा दिया। वहां पर दुकान लगाने वाले अधिकांश लोगों ने तो खुद ही अपना सामान समेट लिया। लेकिन कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया। लेकिन नगर निगम की टीम ने सड़क पर लगीं। सभी …
अमृत विचार, बरेली। ईसाइयों की पुलिया के पास लगने वाले रविवार बाजार को सुबह 9 बजे नगर निगम की टीम ने हटवा दिया। वहां पर दुकान लगाने वाले अधिकांश लोगों ने तो खुद ही अपना सामान समेट लिया। लेकिन कुछ व्यापारियों ने विरोध भी किया। लेकिन नगर निगम की टीम ने सड़क पर लगीं। सभी दुकानों को बंद करवा दिया है।
हैरानी की बात यह है कि टीम के जाने के बाद दुकानदारों ने फिर से दुकानें सजाकर बिक्री करना शुरू कर दिया है। ऐसा करके उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि चाहे जितनी भी कोशिश कर लो लेकिन हम नहीं सुधरेंगे। सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानें लगाए जाने से ईसाइयों की पुलिया के पास अतिक्रमण हो जाता है।
इससे वहां पर सड़क से गुजरने में राहगीरों एवं वाहन चालकों को जाम की समस्या झेलनी पड़ती है। इसमें रविवार का बाजार लगने के दौरान की स्थिति और खराब हो जाती है। नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना के नेतृत्व में ईसाइयों की पुलिया के पास लगने वाले रविवार बाजार से अस्थाई दुकानों को हटा दिया।
सुबह 9 बजे पहुंची टीम ने 11 बजे तक सड़कों पर लगने वाली दुकानों को हटवाना शुरू किया तो इसका व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। लेकिन नगर निगम की टीम ने उनकी एक न सुनी। कर निर्धारण अधिकारी ललतेश सक्सेना ने बताया कि अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग अवैध रूप से साइकिल एवं मोटरसाइकिल स्टैंड बनाकर वसूली कर रहे थे, उनका स्टैंड भी हटवा दिया गया। यही नहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से भी रुपयों की वसूली की जा रही थी। अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली टीम के जाने के बाद कई दुकानदारों ने फिर से फुटपाथ पर अपनी दुकानों को लगाया।
