बरेली: केशलता अस्पताल और रोहिलखंड मेडिकल कालेज में हुआ टीकाकरण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। केशलता अस्पताल और रोहिलखंड मेडिकल कालेज व अस्पताल में कोरोना टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। केशलता अस्पताल के कोरोना टीकाकरण नोडल अफसर डा. देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि अधिकांश स्वास्थ्यकर्मियों का अभी तक कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण के बाद कहीं भी किसी को कोई दिक्कत की सूचना नहीं है। वहीं …

बरेली, अमृत विचार। केशलता अस्पताल और रोहिलखंड मेडिकल कालेज व अस्पताल में कोरोना टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। केशलता अस्पताल के कोरोना टीकाकरण नोडल अफसर डा. देवेंद्र खंडेलवाल ने बताया कि अधिकांश स्वास्थ्यकर्मियों का अभी तक कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। टीकाकरण के बाद कहीं भी किसी को कोई दिक्कत की सूचना नहीं है।

केशलता कालेज के फार्मेसी ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डा. पंकज मिश्रा कोरोना का टीका लगवाने के बाद सेल्फी प्वाइंट पर विक्ट्री का निशान दिखाते हुए।

वहीं रोहिलखंड मेडिकल कालेज व अस्पताल की कोरोना नोडल अफसर ने बताया कि गुरुवार को 500 के सापेक्ष 419 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया। आज कुल 84 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। अस्पताल में निरीक्षण के लिए जेडी हेल्थ डा. जावेद हयात पहुंचे। उन्होंने वहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त बताईं। ऑर्थोपेडिक डा. वरुण अग्रवाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. अर्जुन अग्रवाल को कोरोना टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान सफल चल रहा है। कहीं भी किसी को कोई दिक्कत नहीं आ रही है।

संबंधित समाचार