बरेली: चंदपुर-बिचपुरी में मजार से हटाया मलबा, तनाव बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना के लिए अधिग्रहित क्षेत्र में मजार की भूमि को लेकर एक बार फिर से गुरुवार को टकराव की नौबत आ गई। रास्ते की भूमि से मजार का मलबा और कुछ गिरे हिस्से को हटाने के लिए बीडीए की टीम पहुंची। चारों तरफ के रास्तों …

अमृत विचार, बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण की रामगंगा नगर आवासीय योजना के लिए अधिग्रहित क्षेत्र में मजार की भूमि को लेकर एक बार फिर से गुरुवार को टकराव की नौबत आ गई। रास्ते की भूमि से मजार का मलबा और कुछ गिरे हिस्से को हटाने के लिए बीडीए की टीम पहुंची।

चारों तरफ के रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाकर जेसीबी से मलबा का हटाने की सूचना मिलते ही बिचपुरी और चंद्रपुर गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचने के लिए निकल पड़े। पुलिस ने ग्रामीणों को वहां जाने से रोक लिया। इसे लेकर दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही।

दोपहर बाद काजी-ए-हिंदुस्तान असजद रजा खां कादरी के दामाद फरमान मियां, पार्षद शमीम अहमद और आईएमसी के जिला अध्यक्ष नदीम खान मौके पर पहुंच गए। मजार को वहीं पर फिर से बनाने की जिद पर अड़े रहे। इसके चलते देर शाम तक तनाव बना हुआ था। मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात रही।

पिछले माह रामगंगा आवासीय योजना के क्षेत्र बिचपुरी गांव को जाने वाली सड़क पर बीडीए की टीम ने दो समुदायों के धार्मिक स्थल के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसके बाद मंदिर के गेट को तोड़ दिया था। इससे कुछ दूरी पर बीडीए की टीम ने अवैध बताते हुए मजार को ध्वस्त कर दिया था। इसे लेकर दो दिनों तक काफी तनाव क्षेत्र में रहा। लोगों के विरोध को देखते बीडीए के वीसी ने समझौता कराया था कि एक निर्धारित माप के अनुसार मजार बनाई जाएगी।

सुबह करीब 11.30 बजे बीडीए की टीम मजार के पास पहुंची और मलबे को जेसीबी से हटाकर सड़क का निर्माण शुरू कर दिया। टीम धार्मिक स्थल के आसपास की जमीन समतल करने पहुंची थी। जैसे ही टीम पहुंचने के बारे में गांव वालों को भनक लगी तो वे आक्रोशित हो गए। लोगों ने मजार स्थल पर पहुंचकर टीम को रोकने के लिए घर से निकल पड़े लेकिन कई थानों की पुलिस फोर्स और प्रवर्तन दल की मौजूदगी में की जा रही कार्रवाई के दौरान लोगों को धार्मिक स्थल के आसपास जाने से पहले रोक दिया गया।

इसी बीच जेसीबी से जमीन को समतल कर रास्ता निकालने का काम चल ही रहा था कि आईएमसी जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। इसके बाद फरमान मियां भी पहुंच गए और धर्मिक स्थल को दोबारा उसी स्थान पर बनाने की बात पर अड़े रहे। इस कारण टीम को कार्रवाई को रोकनी पड़ी। स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त किए गए धर्मिक स्थल के आसपास ईंटों चबूतरा बना दिया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी रही।

बीडीए को पूरी जानकारी दी गई है। वीसी से बात की गई है। आश्वासन मिला है कि शुक्रवार को मजार शरीफ को पक्का बनवाकर दिया जाएगा। टीम की कार्रवाई से काफी आहत हूं।
-फरमान हसन खान फरमान मियां

चंदपुर बिचपुरी में प्राधिकरण द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया गया था। वहां सड़क निर्माण का काम किया जाना है। टीम ने अवैध निर्माण को हटाया है जो लोग विरोध कर रहे हैं उनके साथ बातचीत कर उन्हें समझाया जा रहा है। समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। – जोगिंदर सिंह, बीडीए उपाध्यक्ष

संबंधित समाचार