बरेली: कुलपति ने उठाया बल्ला, विश्वविद्यालय की पिच पर शिक्षक बोल्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे खेलों में शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। अभी तक अधिकांश खेलों में शिक्षकों पर कर्मचारी ही भारी पड़े हैं। शनिवार को क्रिकेट मैच के साथ अन्य खेलों में भी कर्मचारियों की टीम ने शिक्षकों की टीम को हरा …

अमृत विचार, बरेली। विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हो रहे खेलों में शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। अभी तक अधिकांश खेलों में शिक्षकों पर कर्मचारी ही भारी पड़े हैं। शनिवार को क्रिकेट मैच के साथ अन्य खेलों में भी कर्मचारियों की टीम ने शिक्षकों की टीम को हरा दिया। कुलपति प्रो. केपी सिंह भी क्रिक्रेट मैदान में पहुंचे और उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ आजमाए।

शनिवार को क्रिकेट मैदान में तृतीय श्रेणी कर्मचारियों और शिक्षकों के बीच क्रिकेट मैच हुआ। शिक्षक टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन बनाए। तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की ओर से कमल सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। कमल के नाबाद 64 रनों की बदौलत टीम ने 12 ओवर में ही 132 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। फाइनल मैच रविवार को तृतीय श्रेणी कर्मचारी की टीम और पिछले साल की विजेता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की टीम के बीच होगा।

टेबल टेनिस महिला वर्ग प्रतियोगिता में शिक्षक वर्ग की डा. नलिनी श्रीवास्तव व डा. इरम की टीम विजेता रही। तृतीय श्रेणी के डा. तृप्ति खरे व डा. अंजू और वसुंधरा की टीम उपविजेता रही। टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में तपन वर्मा, दीपक उपाध्याय की टीम विजेता और शिक्षक वर्ग की डा. एस.के. वर्मा, डा. हरी कुमार सिंह व डा. लक्ष्यवीर सिंह की टीम उपविजेता रही। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में तृतीय श्रेणी की डा. तृप्ति खरे प्रथम, शिक्षक वर्ग की डा. इरम नईम द्वितीय और चतुर्थ श्रेणी की आशा देवी तृतीय स्थान पर रहीं।

वॉलीबाल प्रतियोगिता में चतुर्थ श्रेणी की टीम प्रथम, शिक्षक वर्ग की टीम द्वितीय और तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की टीम तीसरे स्थान पर रही। मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष राजबहादुर, महामंत्री रामप्रीत, ओपी मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी जहीर अहमद, गुलफाम अली ने कमल सिंह को अच्छी बल्लेबाजी पर 11000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी करती छात्राएं।

विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। ये कार्यक्रम स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर होंगे। पूर्व संध्या पर रुहेलखंड एल्युमिनी एसोसिएशन द्वारा एल्युमिनाई (पूर्व छात्र) मीट भी होगी। क्रीड़ा सचिव डा. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान एल्युमिनी के रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर लिंक भी जारी किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में होंगे। एल्युमिनी रूआ उवाच कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे। प्रो. आशा चौबे ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। छात्र तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं। 15 फरवरी को भी कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है लेकिन अभ्युदय योजना के तहत इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

संबंधित समाचार