बरेली में खुली अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लॉन टेनिस अकादमी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। मंडल में पहली बार पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एई टेनिस अकादमी के नाम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लॉन टेनिस अकादमी का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 16 फरवरी को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद और सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग करेंगे। रविवार को हुई प्रेसवार्ता में एई लॉन टेनिस अकादमी …

अमृत विचार, बरेली। मंडल में पहली बार पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एई टेनिस अकादमी के नाम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की लॉन टेनिस अकादमी का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ 16 फरवरी को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद और सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग करेंगे।

रविवार को हुई प्रेसवार्ता में एई लॉन टेनिस अकादमी के अंशु पाल, सोमित मुखर्जी और पद्मावती स्कूल के प्रबंधक पारुष अरोरा ने बताया कि बरेली मंडल में टेनिस अकादमी का निर्माण किया गया है जिसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराना और कम फीस में खिलाड़ियों का भविष्य संवारना मुख्य उद्देश्य है।

1200 रुपये प्रवेश शुक्ल देकर खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। इस अकादमी में प्रदेश ही नहीं विभिन्न राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। अंशु पाल ने बताया कि उद्घाटन के बाद 16 और 17 फरवरी को अकादमी में 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद, बनारस, आगरा सहित कई मंडल के टेनिस खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि बरेली में एक साथ चार टेनिस कोर्ट आ रहे हैं जो खिलाड़ी बाहर से यहां सीखने के लिए आएंगे उनके लिए स्कूल में ही हॉस्टल की व्यवस्था भी की गई है। यह केवल उन्हीं के लिए होगी जो यहां ट्रेनिंग लेने आएंगे।

संबंधित समाचार