बरेली: सास बहू के झगड़ों में बेटी हुई बेघर, रात में बैठी थी सड़क पर अकेले, पहुंची पुलिस और…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। सास के तानों से तंग आकर एक महिला अपनी जवान बेटी को शहर में अकेला छोड़ गई। युवती भटक रही थी। समाजसेवियों की नजर जब युवती पर पड़ी तो उससे अकेले बैठे होने की वजह पूछी। इसके बाद युवती ने बताया कि वह मां के साथ बैंक आई थी मगर मां दादी …

अमृत विचार, बरेली। सास के तानों से तंग आकर एक महिला अपनी जवान बेटी को शहर में अकेला छोड़ गई। युवती भटक रही थी। समाजसेवियों की नजर जब युवती पर पड़ी तो उससे अकेले बैठे होने की वजह पूछी। इसके बाद युवती ने बताया कि वह मां के साथ बैंक आई थी मगर मां दादी के क्लेश करने की वजह से उसे छोड़कर चली गई। उसके बाद युवती को किला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग उसे लेकर चले गए। किला थाना क्षेत्र के फूटा दरवाजा स्थित एक दरगाह के पास गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे एक युवती अकेले बैठी हुई थी। इसी बीच समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शम्सी की नजर जब युवती पर गई।

उन्होंने युवती से रात में अकेले बैठे होने की वजह पूछी। इस पर युवती ने बताया कि वह अपनी मां के साथ बैंक आई थी। दादी के झगड़े की वजह से मां मुझे छोड़ गई। युवती ने आगे बताया कि वह सुबह से भूखी है। जिस पर समाज सेवा मंच के अध्यक्ष ने युवती को खाना खिलाकर उसे किला थाने लेकर पहुंचे। उसके बाद पुलिस की मदद से युवती के परिजनों को थाने बुलाया। यहां परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी दो माह के बाद शादी होनी है।

संबंधित समाचार