कन्नौज: रंजिशन दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े रंजिशन गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटनाक्रम के अनुसार ग्राम तहसीपुर निवासी निलेश कुमार पुत्र बालक …
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहसीपुर गांव में सोमवार को दिनदहाड़े रंजिशन गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
घटनाक्रम के अनुसार ग्राम तहसीपुर निवासी निलेश कुमार पुत्र बालक राम सोमवार की सुबह न्यायालय में तारीख पर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए हमलावरो ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
परिजनों ने गांव के ही मंजेश पर हत्या का आरोप लगाया है। युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस प्रशासन ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की
