बरेली: खेत पर जानवर भगाने गया किसान ट्रेन से कटा, मौत
अमृत विचार,बरेली। खेत पर जानवर भगाने के लिए गए किसान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग उसे देखने के लिए पहुंचे तो उसका रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदायूं जिले के थाना फैजगंज …
अमृत विचार,बरेली। खेत पर जानवर भगाने के लिए गए किसान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग उसे देखने के लिए पहुंचे तो उसका रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बदायूं जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी 36 वर्षीय धर्मवीर पुत्र श्याम बिहारी खेती किसानी करता था। श्याम बिहारी के चाचा अमर सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम वह आशपुर स्टेशन के पास स्थित अपने खेत पर जानवर भगाने के लिए गया था। जिसके बाद वह देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा।
परिवार के लोग उसे खेत पर देखने के लिए गए। वहां जाकर देखा तो उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी का नाम इंद्रवती है वह एक लड़के और तीन लड़कियों का पिता था।
