बरेली: स्वच्छता के जनक शिरोमणि बाबा संत गाडगे की जयंती मनाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। संत गाडगे जन कल्याण समिति बरेली ने स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि बाबा संत गाडगे की 145 वी जयंती धूमधाम से मनाई। मंगलवार को सौ फुटा रोड पर एक वैंक्वेट हाल में कार्यक्रम हुआ। जिसमें जनपद के सभी क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष टीसी चौधरी ने …

अमृत विचार, बरेली। संत गाडगे जन कल्याण समिति बरेली ने स्वच्छता के जनक संत शिरोमणि बाबा संत गाडगे की 145 वी जयंती धूमधाम से मनाई। मंगलवार को सौ फुटा रोड पर एक वैंक्वेट हाल में कार्यक्रम हुआ। जिसमें जनपद के सभी क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष टीसी चौधरी ने की।

मुख्य अतिथि डॉ. ओपी भास्कर ने समाज को जागरूक करने पर जोर दिया और कहा कि बाबा संत गाडगे के मूल मंत्रों को मानकर उनके बताए रास्ते पर चलें। विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद ने बहुजन समाज को जागरूक रहने व शिक्षा पर जोर दिया। ब्लाक प्रमुख विनोद दिवाकर ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा वर्ग से आगे आने का आह्वान किया।

फरीदपुर आईटीआई के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने गरीब बच्चों को शिक्षा में आ रही बाधाओं को दूर करने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को सुरेंद्र सोनकर ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर छोटेलाल चौधरी, डा. सुनीता दिवाकर, अखिलेश अजीज इलाहाबादी, ओमप्रकाश दिवाकर, विनोद दिवाकर, समिति के जिलाध्यक्ष तारा चंद्र चौधरी, जिला महासचिव अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष संजय वर्मा, महानगर अध्यक्ष अजय भाष्कर, संतोष दिवाकर, महिला विंग की जिलाध्यक्ष किरन दिवाकर, राम माथुर, शशि कपूर, अमित कुमार, काली चरण, आदि उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार