मुरादाबाद : ऑक्सीजन सिलेंडर फटा, युवक की मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद गली नंबर 4 में जोरदार आवाज के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया और गाड़ी से सिलेंडर को उतार रहे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सिलेंडर उतारते समय वह नौझील की तरफ जमीन में जा गिरा, इसी के चलते दबाव पड़ने से सिलेंडर फट गया …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद गली नंबर 4 में जोरदार आवाज के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया और गाड़ी से सिलेंडर को उतार रहे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल सिलेंडर उतारते समय वह नौझील की तरफ जमीन में जा गिरा, इसी के चलते दबाव पड़ने से सिलेंडर फट गया और हादसा हो गया।
हादसे में जान गंवाने वाला मजदूर शरीफ पुत्र कलुआ जामा मस्जिद गली नंबर 4 का रहने वाला था परिवार में 3 बच्चे और पत्नी भूरी है। करीब 5 साल से वह नासिर के मकान में किराए पर रहता था नासिर ऑक्सीजन सिलेंडर रॉकी सप्लाई करने का काम करता है शरीफ भी नासिर के यहां काम करता था।
बताते हैं कि बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे शरीफ गाड़ियों से ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहा था इसी बीच एक सिलेंडर हाथों से स्लिप हो गया और नौझील की तरफ जमीन में गिर गया ऑक्सीजन का दबाव पड़ने से सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे देखा तो शरीफ थे चिथड़े उड़े हुए थे। सूचना पाकर मुगलपुरा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया इस्पेक्टर मुगलपुरा ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
