चौखुटिया: रामगंगा किनारे झाड़ियों में मिला नरकंकाल
चौखुटिया, अमृत विचार। तहसील के बाखली गांव में रामगंगा नदी के किनारे झाड़ियों में एक नरकंकाल बरामद हुआ है। सड़ा गला होने के कारण नरकंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा भर नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है। बाखली गांव की कुछ महिलाएं लकड़ी लेने रामगंगा नदी के किनारे …
चौखुटिया, अमृत विचार। तहसील के बाखली गांव में रामगंगा नदी के किनारे झाड़ियों में एक नरकंकाल बरामद हुआ है। सड़ा गला होने के कारण नरकंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा भर नरकंकाल को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया है।
बाखली गांव की कुछ महिलाएं लकड़ी लेने रामगंगा नदी के किनारे गई हुई थी। अचानक उन्होंने झाड़ियों में एक नरकंकाल पड़ा देखा। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को झाड़ियों से निकाला और पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल ने बताया कि नरकंकाल के पास पेंट और कमीज बरामद हुई है, जिसमें से तीन नेपाली नोट भी बरामद हुए हैं। इसलिए अंदेशा लगाया जा रहा है कि नरकंकाल किसी नेपाली मूल के व्यक्ति का होगा। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है।
