फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ इस दिन सिनेमाघर में देगी दस्‍तक, ये भोजपुरी स्टार्स आयेंगे नजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता-सिंगर अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ 5 मार्च को रिलीज होगी।  यह फिल्‍म सबसे पहले मुंबई और गुजरात में रिलीज की जायेगी। उसके बाद यह फिल्‍म बिहार-झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली और पंजाब में भी रिलीज होगी। View this post on Instagram A post shared by Arvind …

मुंबई। भोजपुरी अभिनेता-सिंगर अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ 5 मार्च को रिलीज होगी।  यह फिल्‍म सबसे पहले मुंबई और गुजरात में रिलीज की जायेगी। उसके बाद यह फिल्‍म बिहार-झारखंड के साथ उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली और पंजाब में भी रिलीज होगी।

मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का प्रदर्शन 5 मार्च को होना है, जबकि बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में यह फिल्‍म 12 मार्च को दस्‍तक देगी। 12 मार्च को ही इस फिल्‍म को उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली और पंजाब में भी रिलीज किया जायेगा।

https://www.instagram.com/p/CLPPgx6lyQ4/

फिल्‍म के निर्माता अमित हिंडोला ने बताया कि हमने अपनी फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के रिलीज की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। हम बस इतना कहना चाहते हैं कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे एक साल बाद एक बेहतरीन फिल्‍म आपके लिए सिनेमा में होगी। आप जरूर जायें और इस फिल्‍म को देखें। फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, जो अब वायरल है। गौरतलब है कि फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के निर्देशक प्रमोद शास्त्री हैं।

फिल्‍म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ यामिनी सिंह, कनक यादव, सुशील सिंह, देव सिंह, अनूप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रोहित सिंह मटरू, पुष्पा वर्मा, सुधा झा, अशोक शुक्ला, बबलू खान, चंदन कश्यप, दीपक सिंह मुख्य भूमिका में हैं।

 

संबंधित समाचार