हरदोई: …जब बेटी का कटा हुआ सर हाथों में लेकर थाने पहुंचा पिता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में पिता ने अपनी पुत्री की गड़ासे से गर्दन काट दी और सिर को लेकर थाने की ओर चल दिया। ग्रामीणों ने उसे सिर पकड़े देखा और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीण दहशत में घर के अंदर घुस गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे …

हरदोई, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में पिता ने अपनी पुत्री की गड़ासे से गर्दन काट दी और सिर को लेकर थाने की ओर चल दिया। ग्रामीणों ने उसे सिर पकड़े देखा और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीण दहशत में घर के अंदर घुस गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

मझिला थाना क्षेत्र के पांडेयपुरवा निवासी नीलम का परिवार के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की दोपहर पिता सर्वेश ने पुत्री को आपत्तिजन हालत में देख लिया था। उस समय तो नीलम मौके से फरार हो गई थी। इस बात से गुस्साए पिता ने बुधवार शाम को पुत्री पर गड़ासे से कई वार किए और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

इसके बाद सिर हाथ में लेकर मझिला थाने की ओर चल दिया। ग्रामीण यह तमाशा ग्रामीण देखते रहे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि पुलिस को घटना की जानकारी दे सकें।रास्ते में राहगीरों ने सिर पकड़े हुए देखा और डर की वजह से पास तक नहीं गए। बताया जाता है कि वह सिर को पकड़े हुए थाने पहुंच गया, जिसे देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए। थाना प्रभारी रमेश वर्मा ने बताया कि हत्यारोपित पिता को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।