बरेली: खुदाई के दौरान कटी केबिल, 6 घंटे तक बिजली गुल, अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की अटकी सांसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। खुर्रम गौटिया में चल रही सीवर लाइन की खुदाई ने बुधवार को 300 बेड अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की जान आफत में डाल दी। खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड बिजली केबिल कटने से करीब छह घंटे तक अस्पताल की बिजली गुल रही। गनीमत रही कि उस वक्त कोई मरीज आईसीयू में …

अमृत विचार, बरेली। खुर्रम गौटिया में चल रही सीवर लाइन की खुदाई ने बुधवार को 300 बेड अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की जान आफत में डाल दी। खुदाई के दौरान अंडर ग्राउंड बिजली केबिल कटने से करीब छह घंटे तक अस्पताल की बिजली गुल रही। गनीमत रही कि उस वक्त कोई मरीज आईसीयू में ऑक्सीजन पर नहीं था वरना अंजाम घातक हो सकते थे। हालांकि, ठेकेदार ने तुरंत केबिल को जुड़वाया। इसके बाद बिजली आई।

खुर्रम गौटिया में इस समय सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इस कारण रोड पर खुदाई हो रही है। खुदाई के दौरान बुधवार को अचानक बिजली की अंडरग्राउंड केबिल कट गई। इससे सिंधू नगर और शाहजहांपुर रोड के फीडर से जुड़े 300 बेड, सिंधु नगर और कई अन्य जगह की बिजली गुल हो गई। इससे लोग परेशान हो उठे। घंटों बिजली न आने से लोग अधिकारियों और बिजली घर में फोन घनघनाने लगे। बिजली अधिकारियों ने वजह जानी तो ये बात निकलकर सामने आई।

इधर, मौके पर लोगों ने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने ठेकेदार पर बिना बिजली निगम की अनुमति के खुदाई का आरोप लगाया। हंगामे की आशंका से घबराए जल निगम अफसर भी मौके पर पहुंच गए। ठेकेदार से बिजली की कटी केबिल को जुड़वाया तब जाकर बिजली सप्लाई शुरू हो सकी।

इमरजेंसी लाइट जलाकर हुआ मरीजों का इलाज
300 बेड अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. बागीश वैश्य के मुताबिक अस्पताल में बिजली जाने की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी गई। ये गनीमत रही कि आईसीयू में भर्ती चार कोरोना संक्रमित मरीजों में से एक भी ऑक्सीजन पर नहीं था। अस्पताल प्रशासन के अनुसार बिजली कट हो जाने के बाद इमरजेंसी लाइट के माध्यम से स्थिति को नियंत्रित किया गया।

सीवर लाइन की खुदाई से दो फीडरों की लाइन कट गई थी। इस कारण सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली गुल रही। बाद में लाइन को जुड़वाने के बाद बिजली की सप्लाई शुरू कराई गई। -अनुज गुप्ता, एक्सईन

संबंधित समाचार