बरेली: 10 साल बाद प्रधान पद के 27, जिपं सदस्य के 13 चिन्ह बढ़े
अमृत विचार, बरेली। राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के प्रतीक चिन्हों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी प्रतीक चिन्हों की सूची …
अमृत विचार, बरेली। राज्य निर्वाचन आयोग (पंचायत एवं नगरीय निकाय) ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की पूरी तैयारी कर ली है। जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के प्रतीक चिन्हों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ आयोग ने अपनी वेबसाइट पर भी प्रतीक चिन्हों की सूची अपलोड कर दी है। वर्ष 2015 में प्रधान पद के 48 चिन्ह, जिला पंचायत सदस्य के 40 चिन्ह, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 16 और ग्राम पंचायत सदस्य के 18 चिन्हों पर चुनाव कराया गया था।
बताते हैं कि 2010 में भी इन्हीं चिन्हों से चुनाव कराए गए थे, लेकिन इस बार ग्राम प्रधान पद के 27 प्रतीक चिन्ह बढ़ा दिए गए। जिला पंचायत सदस्य पद के 13 चिन्ह और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के 20 चिन्ह बढ़ा दिए गए। इससे मतपत्र भी एक मीटर से अधिक लंबा बताया जा रहा है। अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि ग्राम प्रधानों के चिन्हों को देखकर मतदाताओं का असमंजस में पड़ना तय है। जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत और नगरीय निकाय) के अधिकारी बताते हैं कि चिन्हों की इतनी लंबी सूची से पहले कभी चुनाव नहीं कराए गए थे।
प्रधान पद के हैं 75 प्रतीक चिन्ह
ग्राम प्रधान पद के प्रतीक चिन्हों में आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरू, तम्बू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बैंडमिंटन का बल्ला, ब्रश, ब्लैक बोर्ड, रिक्शा, शंख, अनाज ओसाता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, खडाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टेबिल लैंप, टोकरी, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया, पालकी, पुल, फावड़ा, फुटबॉल, फूल और घास, बल्लेबाज, बस, बांसुरी, बाल्टी, बिजली का खंभा, बिजली का बल्ब, बेंच, बैलगाड़ी, भवन, भुट्टा, मोटर साइकिल, मोमबत्ती, रिंच, लिफाफा, वायुयान, हथौड़ा, आईसक्रीम, अलमारी, ऊन का गोला, कंघा, गुब्बारा, गैंस सिलेंडर, टमाटर, सुराही, दीवार खड़ी, प्रेशर कुकर शामिल हैं।
जिला पंचायत सदस्य के यह हैं 53 चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य पद के प्रतीक चिन्हों में आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम और दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैंची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, छड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकस, तराजू, ताला चाभी, थरमस, नाव, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा-बेंचा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउड स्पीकर, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए स्त्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हथ-ठेला, हल, हेलीकाप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसुन, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूटकेस, हैंगर, वृक्ष शामिल हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य के हैं 36 चिन्ह
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रतीक चिन्हों में अनार, अनाव और आदमी, अंगूठी, आटा चक्की (चकिया), ईंट, कढ़ाई, कांच का गिलास, कुआं, केला का पेड़, गुल्ली डंडा, गेंद और हॉकी, चकला बेलन, चिड़िया का घोंसला, जीप, टार्च, टेबल फैन, टैंक, टोपी, दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), नारियल, पानी का जहाज, प्रेस, फ्राक, भगौना, रेल का इंजन, लड़का लड़की, लेटर बाक्स, शहनाई, सरौता, सिलाई मशीन, स्टूल, स्लेट, हंसिया, हारमोनियम, पतंग शामिल हैं।
ग्राम पंचायत सदस्य के हैं 18 चिन्ह
ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रतीक चिन्हों में आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरू, तम्बू, नल, पेंसिल, फरसा, बंदूक, बैंडमिंटन का बल्ला, ब्रश, ब्लैक बोर्ड, रिक्शा, शंख, सुराही शामिल हैं।
16000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान, मतगणना का कार्य संपन्न कराने के लिए इस बार 16000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। इसमें 12000 (महिला-पुरुष) शिक्षकों की ड्यूटी लगेगी। कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं। फीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है। ऑनलाइन डाटा होने से ड्यूटी कटवाने वाले कर्मचारियों की भी मुश्किलें बढ़ेंगी। इस बार सिफारिश भी काम नहीं आएगी। जिला सूचना विज्ञान केंद्र स्तर से मतदान व मतगणना कार्मिक, पीठासीन अधिकारी, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाएगी।
अति संवेदनशील व अति संवेदनशील प्लस केंद्रों की सूची तैयार
संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस वाले मतदान केंद्र व स्थल की सूची तैयार हो गई र्है। छह तहसीलों के 15 ब्लॉकों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंच गई लेकिन सूची का मिलान कराया जा रहा है ताकि कोई त्रुटि न रह जाए। इसके साथ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ब्लॉकों की सूचियों को अपलोड किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह के अनुसार शनिवार तक कॉमन सूची तैयार कर ली जाएगी।
