हल्द्वानी: अधिवक्ता-बार मालिक में सिर फुटव्वल, क्रॉस एफआईआर दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। शहर के एक अधिवक्ता और बार मालिक के बीच सिर फुटौव्वल हो गया। इसमें अधिवक्ता और उनके भाई बुरी भाई चोटिल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। मानपुर उत्तर निवासी अधिवक्ता का आरोप है कि शनिवार सुबह वह अपने भाई मनीष कुमार के साथ …

हल्द्वानी,अमृत विचार। शहर के एक अधिवक्ता और बार मालिक के बीच सिर फुटौव्वल हो गया। इसमें अधिवक्ता और उनके भाई बुरी भाई चोटिल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है।

मानपुर उत्तर निवासी अधिवक्ता का आरोप है कि शनिवार सुबह वह अपने भाई मनीष कुमार के साथ कार से घर जा रहे थे। इस बीच मंडी बाइपास रोड पर बार मालिक और उनके साथियों ने कार पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद अधिवक्ता और भाई को कार से बाहर खींचकर ईंटों से हमला कर दिया। इससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। हमलावरों के चंगुल से छूटने के बाद घायलों ने बेस अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोतवाली में तहरीर दी। अधिवक्ता ने बार मालिक और साथियों पर बलवा और जानलेवा हमले का आरोप लगाया।

दूसरी ओर स्थानीय निवासी एक महिला का आरोप है कि शुक्रवार रात उनके आवासीय परिसर के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। शनिवार सुबह वह दोबारा निर्माण करा रही थी कि अधिवक्ता और उनका भाई निर्माण से मना करने लगे। महिला और उनके बेटे ने विरोध किया तो दोनों ने घर में घुसकर मारपीट की और धमकाया।

बीचबचाव में आए बार मालिक और उनके कर्मचारियों को धमकाते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। महिला ने अधिवक्ता पक्ष पर कपडे़ फाड़ने का आरोप भी लगाया। एसएसआई कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। इसकी जांच कराई जा रही है।

दोनों पक्षों के बीच चल रहा विवाद
हल्द्वानी। दोनों पक्षों के बीच संपत्ति और बार को लेकर विवाद चल रहा है। अधिवक्ता के पिता ने बार के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। अधिवक्ता इस याचिका की पैरवी कर रहे हैं। दूसरी ओर अधिवक्ता पक्ष का संपत्ति को लेकर महिला से विवाद है। दोनों पक्षों के बीच बार और संपत्ति विवाद को लेकर रंजिश के चलते आपसी टकराव हुआ।

संबंधित समाचार