मुरादाबाद: लाइन में लगकर डीएम की पत्नी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- नियमों का पालन करे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की पत्नी ने लाइन में लगकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। उनकी यह सादगी चर्चा का विषय बन गई। सभी ने इस उनकी इस पहल को खूब सराहा। डीएम की पत्नी किरन सिंह सोमवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे जिला अस्पताल पहुंची थी। यहां वह सबसे पहले लाइन में लगी। अपनी …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की पत्नी ने लाइन में लगकर कोरोना वैक्सीन लगवाई। उनकी यह सादगी चर्चा का विषय बन गई। सभी ने इस उनकी इस पहल को खूब सराहा। डीएम की पत्नी किरन सिंह सोमवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे जिला अस्पताल पहुंची थी। यहां वह सबसे पहले लाइन में लगी। अपनी बारी आने के बाद 11 बजकर 45 मिनट पर पंजीकरण करवाया। उसके बाद वैक्सीनेशन के लिए भी लाइन में लगी।

टीका लगने के बाद 30 मिनट परीक्षण कक्ष में बिताया। एक आम नागरिक की तरह ही उन्होंने वैक्सीनेशन के सारे नियमों का पालन किया। यह देख मौजूद अन्य अधिकारी व कर्मचारी तो हैरत में थे ही साथ ही लोगों ने भी इस खूब सराहा।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए सभी को आगे आना चाहिए। नियमों का पालन करते हुए महामारी के इस समय में सावधानी बरतते हुए सचेत रहना चाहिए।

संबंधित समाचार