काशीपुर: दीवार बनकर खड़े रहे फायर कर्मी, जलने से बचाई 60 एकड़ की फसल

काशीपुर: दीवार बनकर खड़े रहे फायर कर्मी, जलने से बचाई 60 एकड़ की फसल

काशीपुर, अमृत विचार। फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग से करीब 60 एकड़ गेहूं की फसल जलने से बचा ली। बुधवार को अग्निशमन विभाग को सूचना मिली की गंगापुर कुंडेश्वरी में आग लगी है। फायर स्टेशन से तत्काल एक फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची। आग उपकार सिंह पुत्र सम्पूर्ण सिंह के कटे हुए गेहूं के …

काशीपुर, अमृत विचार। फायर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग से करीब 60 एकड़ गेहूं की फसल जलने से बचा ली। बुधवार को अग्निशमन विभाग को सूचना मिली की गंगापुर कुंडेश्वरी में आग लगी है। फायर स्टेशन से तत्काल एक फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची। आग उपकार सिंह पुत्र सम्पूर्ण सिंह के कटे हुए गेहूं के नरई में लगी थी।

जिसके दोनो ओर 60 एकड़ गेहूं का खेत था। फायर यूनिट द्वारा 3 होज पाइप फैलाकर फायर टैंडर से पम्पिंग कर आग बुझाना शुरू किया गया। आग की विकरालता को देखते हुए घटना स्थल से अतिरिक्त फायर यूनिट की मांग की गई। फायर स्टेशन से मिनी वाटर टैंडर को घटनास्थल भेजा गया। दोनों फायर यूनिटों द्वारा आग को फैलने से रोककर आग को बुझा लिया गया। आग गेहूं के खेत के करीब पहुंच चुकी थी। फायर कर्मियों की त्वरित कार्यवाही से 60 एकड़ गेहूं के खेत को बचा लिया गया। आग बुझाने में खीमानन्द, जीवन चन्द्र, बालम सिह, दलवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, श्याम लाल, उपनल चालक अभिमन्यु कुमार आदि शामिल थे।

इधर, जसपुर खुर्द काशीपुर में एडीजे के आवास में आग लगने की सूचना फायर कर्मियों को मिली। फायर स्टेशन काशीपुर से दो फायर टैंडर यूनिट घटनास्थल पर पहुंची। आग एडीजे के आवास के गैराज में लगी थी, जिसमें घरेलू सामान रखा गया था। शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी। टीम ने आग पर काबू पा लिया। आग से गैराज में रखा घरेलू सामान जल गया था। वहां पर एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, खीमानन्द, जीवन चन्द्र, बालम सिह, उपनल चालक अभिमन्यु कुमार आदि मौजूद थे।

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं