भोजपुरी फिल्म ‘लोहा पहलवान’ रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार, कुश्ती के अखाड़े में जंग का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री पायस पंडित की फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 मई को फिलमची टीवी पर होगा। फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में गिनी जाती है।  ‘लोहा पहलवान’ का प्रसारण 22 मई को दोपहर 01:00 बजे फिलमची टीवी चैनल पर होगा। यह चैनल …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री पायस पंडित की फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 मई को फिलमची टीवी पर होगा। फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ भोजपुरी की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में गिनी जाती है।  ‘लोहा पहलवान’ का प्रसारण 22 मई को दोपहर 01:00 बजे फिलमची टीवी चैनल पर होगा। यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्कााय, एयरटेल टीवी, डेन केबल, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्धि है।

इकबाल बक्श निर्देशित फ़िल्म ‘लोहा पहलवान’ को सिनेमाघरों में दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फ़िल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में पवन सिंह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण उच्च तकनीकी के साथ हर एक पहलू पर बहुत ही बारीकी से ध्यान देकर किया गया है। इसके कुछ दृश्य बॉलीवुड के ‘दबंग स्टार’ सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ से मिलती जुलती है, जैसे कुश्ती अखाड़े का दृश्य दोनों फिल्मों में काफी सीमिलर है।

फिलमची के वाइस प्रेसिडेंट- स्ट्रैटेजी ,तरुण तलरेजा ने बताया कि ‘लोहा पहलवान’ एक ऐसे पुलिस वाले की कहानी है, जो अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ करता है। जनता की सुरक्षा लिए दुश्मनों से लोहा लेता है। दर्शकों के डिमांड पर हमने इस फ़िल्म का प्रसारण टेलीविजन पर करने का फैसला लिया। उम्मीद है दर्शकों का फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

संबंधित समाचार