ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी को ब्रेन हैमरेज, मेदांता में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। गुरुवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वरिष्ठ अधिवक्ता जिलानी को ब्रेन हैमरेज हुआ है। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेदांता अस्पताल के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने भी उनके भर्ती होने की खबर की पुष्टि …

लखनऊ। गुरुवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वरिष्ठ अधिवक्ता जिलानी को ब्रेन हैमरेज हुआ है। उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मेदांता अस्पताल के निदेशक प्रो. राकेश कपूर ने भी उनके भर्ती होने की खबर की पुष्टि की है। प्रो. राकेश कपूर ने बताया कि अस्पताल के सीनियर्स डॉक्टर्स उनकी प्रारंभिक जांच और इलाज कर रहे है।

ब्रेन हैमरेज के बाद जिलानी बेहोश हो गए थे। ऑफिस से निकलते समय पैर स्लिप होने से वे गिर गए। जिसके चलते उनके सिर में चोट आ गई है। साथ ही बीपी भी अचानक बढ़ गई थी।

फिलहाल बीपी नॉर्मल बताया जा रहा है। परिवार के सदस्य जिलानी को लेकर मेदांता पहुंचे थे। बता दें कि वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी ने रामजन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष की ओर से मुकदमे की पैरवी की थी।

 

संबंधित समाचार