शाहजहांपुर: तेज बुखार…फिर पेट दर्द और बाद में मौत, एक ही गांव में तीन बच्चियों की गई जान
जलालाबाद/शाहजहांपुर,अमृत विचार। एक ही गांव में तीन बालिकाओं की अचानक हुई मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तीनों बालिकाओं को पहले तेज बुखार आया फिर पेट दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद तीनों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर बीमार लोगों …
जलालाबाद/शाहजहांपुर,अमृत विचार। एक ही गांव में तीन बालिकाओं की अचानक हुई मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तीनों बालिकाओं को पहले तेज बुखार आया फिर पेट दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद तीनों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर बीमार लोगों की जांच कराने को कहा लेकिन कोई ग्रामीण कोरोना के भय से जांच कराने को तैयार नहीं हुए। थक हार कर स्वास्थ्य विभाग की टीम बेरंग लौट गई।
थानाक्षेत्र जलालाबाद के ग्राम लहरावर निवासी सत्यदेव यादव की 15 वर्षीय पुत्री नेहा को चार दिन पहले बुखार आया था। जिसका एक चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था। शनिवार सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई। सत्यदेव के पड़ोस में ही रहने वाले धर्मवीर की पांच वर्षीय बेटी अंशिका की भी तबियत कई दिन से खराब थी। शनिवार सुबह उसके पेट में दर्द हुआ और अचानक ही उसकी मौत हो गई। वहीं गांव के ही सोनपाल की पुत्री पंछी देवी (17) भी बुखार और पेट दर्द से पीड़ित थी। हालत गंभीर होने पर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और गांव के अन्य बीमार लोगों की जानकारी जुटाई। मेडिकल टीम ने विद्यालय में कैंप लगाकर लोगों की जांच करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण करोना जांच कराने को तैयार नहीं हुए है। जब कोई व्यक्ति जांच कराने नहीं पहुंचा तो थक हारकर स्वास्थ्य विभाग की टीम बैरंग लौट गई।
