लखनऊ: पेंशन में हीलाहवाली पर सीएम ने की कार्रवाई, बलिया के वरिष्ठ सहायक सस्पेंड
लखनऊ, अमृत विचार। बलिया के सीएमओ डा. जितेंद्र पाल सिंह के निधन के उपरांत उनके पेंशन व अन्य भत्तों में हीलाहवाली करने वाले वरिष्ठ सहायक गोपाल कुमार को मुख्यमंत्री के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है। उसे बलिया से सीधे ललितपुर संबंद्ध कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बलिया जिले में कोरोना संक्रमण …
लखनऊ, अमृत विचार। बलिया के सीएमओ डा. जितेंद्र पाल सिंह के निधन के उपरांत उनके पेंशन व अन्य भत्तों में हीलाहवाली करने वाले वरिष्ठ सहायक गोपाल कुमार को मुख्यमंत्री के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है। उसे बलिया से सीधे ललितपुर संबंद्ध कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बलिया जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से सीएमओ डॉ. जितेंद्र पाल सिंह की मौत हो गई थी। उनका लखनऊ के पीजीआई में उपचार चल रहा था। कोरोना काल के शुरुआती दौर में मार्च 2019 में डॉ. जितेंद्र पाल सिंह की बलिया में तैनाती हुई थी। इसके पूर्व वे कुशीनगर में वरिष्ठ चिकित्सक के पद पर कार्यरत थे।
