बरेली: अब केसर सिंह गंगवार मार्ग कहलायेगा 100 फुटा मार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर का 100 फुटा मार्ग अब केसर सिंह गंगवार मार्ग से जाना जाएगा। बरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम के दौरान मंच से पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार को श्रद्धांजलि देते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि केसर सिंह गंगवार कोरोना से जंग हार गए। 100 फुटा मार्ग …

बरेली, अमृत विचार। शहर का 100 फुटा मार्ग अब केसर सिंह गंगवार मार्ग से जाना जाएगा। बरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम के दौरान मंच से पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार को श्रद्धांजलि देते हुए इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि केसर सिंह गंगवार कोरोना से जंग हार गए। 100 फुटा मार्ग उनके आवास को जाता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना पर काफी हद तक रोक लगाने में कामयाबी मिली है लेकिन अभी कोरोना को लेकर लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। कोरोना से कई लोगों ने जान गंवाई, जिसमें विधायक केसर सिंह के अलावा कई नेता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब वह एयरपोर्ट से आ रहे थे तो जिले के नेताओं ने बताया कि भोजीपुरा के विधायक बहोरनलाल मौर्य एक पल के लिए अपने चेहरे से मास्क नहीं उतारते हैं।

कहा कि वह भी मास्क नहीं उतारते हैं सिर्फ बोलने के दौरान उतारा है। ऐसे में सभी को मास्क लगाना जरूरी है। हालांकि जिस वक्त केशव कोरोना प्रोटोकाल पालन करने की बात कर रहे थे, उस दौरान जमकर प्रोटोकाल का उल्लंघन हो रहा था। बता दें कि 100 फुटा मार्ग पीलीभीत बाईपास से डेलापीर मार्ग को जोड़ता है।

इससे लोग आईवीआरआई होते हुए नैनीताल रोड पर आसानी से पहुंच जाते हैं। इसी रास्ते से शहरवासी शहर के प्रेमनगर व इज्जतनगर के हिस्सों में भी पहुंचते हैं। यह मार्ग कई साल से खराब पड़ा हुआ था जिसकी वजह से लोगों का कारोबार भी ठप हो गया था। मौजूदा समय में मार्ग पर दो-तीन जगह बड़े गड्ढे हैं, जिनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

संबंधित समाचार