गोरखपुर: इस वजह से युवक की चाकु से गोदकर हत्या, पुलिस ने दो किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। जनपद में बुधवार की देर रात बदमाशों ने गुलरिहा इलाके के मोगलहा में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। देर रात घायल हाल में युवक अपने घर पहुंचा, परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार देर रात की है। सूचना …

गोरखपुर। जनपद में बुधवार की देर रात बदमाशों ने गुलरिहा इलाके के मोगलहा में एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। देर रात घायल हाल में युवक अपने घर पहुंचा, परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार देर रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मृतक के ससुर की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार महराजगंज के भागातार सिंदुरिया का रहने वाला 30 वर्षीय सुनील पुत्र मंगे गुलरिहा इलाके के मोगलहा स्थित अपने ससुराल में परिवार के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि वह ठेले पर चाट बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के ससुर चौथी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके दामाद सुनील को बुधवार की देर उसके पड़ोसी राजू पुत्र मुरारी लाल व अंकित पुत्र अरविंद ने चाकुओं से मारकर घायल कर दिया। घायल हाल में वह अपने घर पहुंचा और घर के बाहर चारपाई पर सो रहे सुसर के पास गिर पड़ा।

दामाद को घायल हालत में देख परिवार के लोग दंग रह गए। तत्काल उसे इलाज के लिए बीआरडी कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंसपेक्टर गुलरिहा विनोद अग्निहोत्रि ने बताया कि मृतक के ससुर चौथी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया। युवक की हत्या क्यों की गई, इसकी जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार