बरेली: दहेज के खातिर कर दी हत्या, बोरी में बंद कर ले गए शव
बरेली, अमृत विचार। शादी के दो माह बाद ही दहेज की खातिर ससुरालवालों ने महिला की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। इसके बाद उसके शव को बोरी में बांधकर ले गए। लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी उन्हें दी। पीड़ित परिवार और गांव के तमाम लोग एसएसपी से मिले और कार्रवाई की …
बरेली, अमृत विचार। शादी के दो माह बाद ही दहेज की खातिर ससुरालवालों ने महिला की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। इसके बाद उसके शव को बोरी में बांधकर ले गए। लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी उन्हें दी। पीड़ित परिवार और गांव के तमाम लोग एसएसपी से मिले और कार्रवाई की मांग की।
अलीगंज के दर्जी चौक निवासी इस्लाम खां ने बताया कि उन्होंने बेटी रहनुमा की शादी 16 अप्रैल को गांव के रहने वाले सोनू के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालवाले उससे दहेज में 10 लाख की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुराली उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि ससुरालवालों ने 30 जून को मारपीट करने के बाद उनकी बेटी को बोरी में बांधकर कार से कहीं ले जा रहे थे।
पड़ोसियों ने यह देखा तो इसकी जानकारी उन्हें दी। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और देखा की घर में कोई नहीं था। परिजनों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उनकी बेटी की हत्या की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। गुरुवार को लड़की पक्ष के तमाम लोग एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी को बताया कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने उनकी बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
