पीलीभीत: दूसरी विदा में ससुराल गई विवाहिता का फंदे पर लटका मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बीसलपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंधरापुर में 18 दिन पहले कमलेश कुमारी पति हीरालाल के साथ दूसरी विदा में ससुराल आई थी। महिला का पति हीरालाल व ससुर कमलेश को दहेज में मोटरसाइकिल व 50 हजार रुपये न मिलने के कारण सोमवार की रात महिला को दहेज के लिए रस्सी का फंदा …

बीसलपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंधरापुर में 18 दिन पहले कमलेश कुमारी पति हीरालाल के साथ दूसरी विदा में ससुराल आई थी। महिला का पति हीरालाल व ससुर कमलेश को दहेज में मोटरसाइकिल व 50 हजार रुपये न मिलने के कारण सोमवार की रात महिला को दहेज के लिए रस्सी का फंदा बनाकर कमरे में कुंडे से लटका दिया गया।

इसके बाद उन्होंने खिड़की की जाली काटकर अंदर घुसकर कमरे के दरवाजे की कुंडी लगा दी और फोन द्वारा महिला के मायके में सूचना देकर बता दिया कि तुम्हारी लड़की ने फांसी लगा ली है। इतना कहकर फोन काट दिया। यह आरोप महिला के भाई ग्राम वौनी निवासी रजनीश कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लगाए हैं।

महिला के भाई रजनीश कुमार का कहना है कि वह लोग जब अपनी बहन की ससुराल पहुंचे तो वहां से पति समेत सभी लोग घर से गायब थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। मृतका कमलेश कुमारी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति हीरालाल, ससुर बृजेश कुमार के अलावा राजेंद्र कुमार, कमलेश की सास व ननद निवासी ग्राम कंधरापुर के विरुद्ध दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार