हल्द्वानी: जागा विभाग, सस्ते गल्ले की दुकान पर बंट रहा पूरा राशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य सरकार की राशन कार्ड धारकों को अतिरिक्त राशन दिए जाने की योजना जहां जून में ढुलमूल तरीके से चली वहीं इस बार जुलाई में राशन कार्ड धारकों को इस बार सही समय पर पूरा राशन मिल गया है। मई में राज्य सरकार ने कोरोना काल में एपीएल राशन कार्ड धारकों को …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य सरकार की राशन कार्ड धारकों को अतिरिक्त राशन दिए जाने की योजना जहां जून में ढुलमूल तरीके से चली वहीं इस बार जुलाई में राशन कार्ड धारकों को इस बार सही समय पर पूरा राशन मिल गया है।

मई में राज्य सरकार ने कोरोना काल में एपीएल राशन कार्ड धारकों को राहत देने के लिए 10 किलो अतिरिक्त गेंहू और साढ़े सात किलो चावल देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही सस्ते दरों पर दो किलो चीनी भी देने का एलान किया गया। लेकिन जून में तीन चरणों में पूरा राशन लोगों को मिल पाया। विभाग की तरफ से इसको लेकर कई बहाने बनाए गए।

जिस वजह से राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन लेने के लिए सस्ते गल्ले की दुकान के तीन चक्कर काटने पड़े। इस बार जुलाई में एक ही बार में सस्ते गल्ले की दुकान पर 12.5 किलो अतिरिक्त राशन और दो किलो चीनी दी गई। डीएसओ मनोज वर्मन ने बताया कि सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों ने समय पर राशन उठा लिया है।

टॉप न्यूज