लखीमपुर-खीरी: खेत में कटीले तारों में करंट से पिता-पुत्र की झुलसकर मौत
मैगलगंज-खीरी/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के जहाननगर गांव के बाहर खेत के चारों ओर लगे कंटीले तारों पर शनिवार सुबह एचटी लाइन का करेन्ट उतर आया जिससे पिता-पुत्र की झुलसकर मौत हो गई। औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के सहोरा गांव निवासी किसान निर्मल सिंह उर्फ लाली (52) पुत्र दिलीप सिंह ने जहान नगर गांव में एक …
मैगलगंज-खीरी/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के जहाननगर गांव के बाहर खेत के चारों ओर लगे कंटीले तारों पर शनिवार सुबह एचटी लाइन का करेन्ट उतर आया जिससे पिता-पुत्र की झुलसकर मौत हो गई।
औरंगाबाद चौकी क्षेत्र के सहोरा गांव निवासी किसान निर्मल सिंह उर्फ लाली (52) पुत्र दिलीप सिंह ने जहान नगर गांव में एक खेत को ठेके पर लेकर उसमें धान की रोपाई की। शनिवार सुबह छह बजे वह अपने पुत्र मनप्रीत सिंह (20) के साथ फसल देखने गया था। रात में किसी समय एचटी लाइन का तार टूटकर खेत में लगी तारों की बाड़ पर गिर गया जिससे करंट फैल गया।
खेत में कटीले तारों से बनाए गए गेट को छूते ही दोनों को जोरदार करंट लगा। पिता-पुत्र को तड़पते देख आस-पड़ोस खेतों में काम कर रहे किसानों की सूचना पर बरवर पावर हाउस से बिजली सप्लाई काटी गई। तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पिता पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
चौकी इंचार्ज औरंगाबाद नितीश भारद्वाज ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लेखपाल अरुण चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की है।
