हल्द्वानी: पहाड़ों में बारिश के आसार, मैदानों में खिली चटख धूप ने किया परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, देहरादून समेत दो अन्य जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जगहों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की आशंका बताई जा रही है। इन जिलों में लोगों को बारिश से सर्तक रहने की चेतावनी दी गयी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, देहरादून समेत दो अन्य जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जगहों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की आशंका बताई जा रही है। इन जिलों में लोगों को बारिश से सर्तक रहने की चेतावनी दी गयी है। नैनीताल, उत्तरकाशी, देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में तीव्र बौछारों के साथ बहुत भारी बारिश कीं संभावना है। वहीं कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को कोहरा के साथ हल्की बारिश हुई, जबकि मैदानी इलाकों में हल्के बादल व धूप खिली।

जिले में पिछलों दिनों बारिश के बाद सोमवार को मैदानी इलाकों में सुबह हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर बाद चटख धूप खिली। तेज गर्मी से बचने के लिए छाता का सहारा लेते दिखे। वहीं पर्वतीय इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा। इससे पर्वतीय इलाकों में बारिश होने की संभावना बढ़ गई है।

पंतनगर मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि राज्य में मानसून सक्रिय होते जा रहा है। इससे पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में तेज अधड़ के साथ हल्की बौछारें हो सकती है। सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 26 डिग्री, नैनीताल का अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान19 और न्यूनतम 15 डिग्री रिकार्ड हुआ।

संबंधित समाचार