लखीमपुर-खीरी: महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आवश्यक वस्तुओं पर बढ़ी महंगाई एवं डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को लेकर सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने कहा कि बढ़ती …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आवश्यक वस्तुओं पर बढ़ी महंगाई एवं डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को लेकर सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनमानस परेशान है। भाजपा शासनकाल में हर वर्ग पीड़ित है चाहे वह किसान हो, नौजवान हो व्यापारी।सभी वर्ग भाजपा की गलत नीतियों के कारण त्रस्त हैं।

शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, कोमल सिंह, सईद बैग, रवि तिवारी, राजेश अवस्थी, सगीर अहमद, बुशरा खातून, मंजू मिश्रा, शिव सहाय सिंह, एडवोकेट शुभम अग्निहोत्री, प्रेम वर्मा, दिलशाद खान, इरफान मिर्जा, संजय गोस्वामी, युसूफ खान, पीएन मिश्रा, राहुल मिश्रा, एजाज अहमद, अफसर अली, वरुण चैधरी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संबंधित समाचार